विश्व बाल श्रम विरोध दिवस की पूर्व संध्या पर सेवाभारती सामाजिक आयाम के संपर्क प्रमुख योगेश पाण्डेय सम्मानित

आस-पास मुख्य समाचार
महावीर जैन द्वारा सम्मान प्राप्त करते हुए योगेश पाण्डेय

विश्व बाल श्रम विरोध दिवस की पूर्व संध्या पर सेवाभारती सामाजिक आयाम के संपर्क प्रमुख योगेश पाण्डेय को नई दिल्ली मयूर विहार में राष्ट्रीय श्रम संस्थान नोएडा के पूर्व निदेशक महावीर जैन ने अपने आवास पर पाण्डेय और मनीष शुक्ला के सेवा कार्य को देखकर , अपने हाथ से लिखी पुस्तक को सप्रेम भेट करके अपने जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया

उन्होंने कहा जनकल्याण के द्वौरा समाज को समुचित मार्ग पर लाने का सबसे बड़ा माध्यम है कल विश्व बाल श्रम विरोध दिवस है इस निमित्त बीबी गिरी राष्ट्रीयश्रम संस्थान से मानता प्राप्त प्रशिक्षको का ग्रुप बनाकर सब को एक सूत्र में बाध कर आवश्यक दिशा निर्देश निरंतर दिया जा रहा है इस ग्रुप के माध्यम से पूरे भारत में बाल श्रम को लेकर अभिया भी चलाया जा रहा है पुरस्कार स्वरूप पुस्तक पाकर योगेश पांडे ने कहा यह मेरे लिए गौरव की बात है महावीर जैन एक बहुत बड़े समाज सुधारक हैं जो अब तक करीब 500 से ऊपर केवल श्रमिक कल्याण को लेकर पुस्तकों को लिखकर एक अलग पहचान बना चुके हैं चुके हैं आपके हाथो से लिखा हुआ पुस्तक भारत ही नहीं अपितु बहुत सारे देशों में लोग पसंद करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.