वार्ड नंबर 2 सेमरा के मुगलहा के जनता ने नाराज होकर नीरज जायसवाल के नेतृत्व में सड़क पर धान बोया और कहां कि अगर इसी तरह रही तो अब आंदोलन का रास्ता तय करेगी काफी नाराज हैं लोग सड़क की हालत को देखकर|
आप को बताते चले कि ये सड़क गोरखपुर नगर निगम वार्ड नं 2 मोगलहां की ये मुख्य सड़क है जो सेमरा, जंगल छात्रधारी, लालगंज होते हुए गोरखपुर-पिपराईच मुख्य मार्ग से जुड़ती है।ये तस्वीरें काफी है इसकी बदहाली बताने के लिए। और तो और खंजाची चौराहे पर नाले निर्माण के चलते मेडिकल कॉलेज रोड से फातिमा – जेल बाई पास रोड बंद होने के कारण अक्सर मरीजो के लेकर भी लोग इसी रास्ते से आते है |
4साल से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। सड़क के साथ-साथ नालियां भी जर्जर हो चुकी है। नालियों का पानी सड़क पर बहता रहता है। इस बरसात के मौसम में तो स्तिथि और भी बदत्तर हो चुकी है।सड़क खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और जाम लगना तो आम बात हो गई है।
कुछ महीने पहले पानी की सप्लाई के लिए मोहल्ले के अंदर की भी सभी सड़कों को खोदकर पाईप डालने का काम किया गया था, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई।वार्ड के बाकी मोहल्लों का भी लगभग यही हाल है |
नीरज जायसवाल , वेदप्रकाश शुक्ला , जगदीश चौधरी ,रोहित , आशीष , संदीप और मोहल्ला वासियों ने माननीय सांसद महोदय,विधायक महोदय ,पार्षद महोदय और नगर निगम के अधिकारियों से निवेदन किया है कि जनमानस की तकलीफों को समझते हुए इसका जल्द से जल्द समाधान कराया जाए।