कॉमेडी स्टार भारती सिंह हाल ही में मां बनी है। मां बनने के बाद टीवी स्टार जल्दी ही काम में भी जुट गईं। अदाकारा भारती सिंह जैसे ही मुंबई फिल्म सिटी पहुंची वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। यहां कॉमेडी स्टार ने पैपराजी से बात करते हुए बताया कि उनका बेबी 12 दिन का हो चुका है। जिसके बाद वो आज पहली बार काम पर निकलीं है। अदाकारा ने बताया कि यही वजह है कि वो आज काम पर आते वक्त बहुत रोई थीं। हालांकि कुछ कमिटमेंट्स थे जिसकी वजह से उन्हें आना पड़ा। ये बात बताते हुए कॉमेडी स्टार मायूस दिखीं। इसके बाद जब पैपराजी ने उनसे आलिया-रणबीर की शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हां, उन्हें भी बुलाया गया था मगर बेबी छोटा है न इसलिए वो नहीं गईं। ये कहते हुए कॉमेडी स्टार हंस पड़ीं।