कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने काटा वरुण धवन का चालान

मनोरंजन

फ़िल्म अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ‘भेड़िया’ (Bhediya) ऐक्टर वरुण धवन ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस (Varun Dhawan Break Traffic Rules) ने ऐक्शन लिया और वीडियो फुटेज के आधार पर चालान काटा है। दरअसल वरुण धवन इन दिनों कानपुर के सीसामऊ पी रोड इलाके में अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस बाइक को वह चला रहे थे उसकी नंबर प्लेट फर्जी थी और वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। इसी आधार पर उनका चालान काटा गया है।

वरुण धवन की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वह बिना हेलमेट बुलेट गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बुलेट पर यूपी 35 एजेड 1399 की नंबर प्लेट लगी थी। यह फर्जी नंबर प्लेट बताई जा रही है। जब इस नंबर प्लेट की जांच की गई तो सामने आया है कि ये नंबर उन्नाव से पंजीकृत बुलेट का नहीं बल्कि स्प्लेंडर बाइक का है। यह स्प्लेंडर बाइक प्रमोद कुमार के नाम पर पंजीकृत है।

दो दिन पहले हुआ था वीडियो वायरल
दो दिन पहले वरुण धवन का बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह ब्लू शर्ट पहने बुलेट चलाते नजर आ रहे हैं। डीसीपी ट्रैफिक के आदेश पर यातायात पुलिस ने इस मामले में ऐक्टर का चालान काटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.