अगर हम आपको कहें कि बिना किसी किट के साथ बस 3 मिनट में ही यह जान सकते हैं कि आप कोरोना पॉजिटिव नहीं है या नहीं, तो क्या आप हमारी बात मानेंगे। शायद न ही मानें आप, लेकिन हम आपको जो आज बता रहे हैं वो आपके बेहद काम आ सकता है। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने एक डिवाइस को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। यह डिवाइस सांस के जरिए कोविड-19 का पता लगाता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि इसका इस्तेमाल भी हॉस्पिटल और कोविड केंद्रों में भी किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो इस डिवाइस का नाम InspectIR COVID-19 Breathalyzer है। इस डिवाइस के जरिए मात्र तीन मिनट में ही कोविड जांच की रिपोर्ट मिल जाती है और यह पता चल जाता है कि क्या आपको कोरोना है या नहीं। लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस डिवाइस का इस्तेमाल किसी ऐसे व्यक्ति की देखरेख में किया जाएगा जिसे लाइसेंसर प्राप्त हो।
एफडीए के ‘सेंटर फॉर डिवाइसेज एंड रेडियोलॉजिकल हेल्थ’ के निदेशक डॉ. जेफ शुरेन का इस डिवाइस को लेकर ने कोविड की टेस्टिंग के लिए क्लिनिकल ट्रायल इनोवेशन्स का एक और उदाहरण बताया है। इससे कोरोना की टेस्टिंग में आसानी होती है। इसमें जो रिजल्ट आता है उसमें सटीक रिजल्ट की उम्मीद 99.3 फीसद होती है। सिर्फ यही नहीं, यह भी बताया है कि हर रोज इससे 160 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी। आगे जाकर इससे हर महीने 64,000 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी।