10 Cr का खिलाड़ी आखिरी 5 ओवरों में बल्‍लेबाजी को क्‍यों आ रहा है ? आकाश चोपड़ा ने लगाई LSG की क्‍लास

खेल-समाचार

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) लखनऊ सुपर जायंट्स की मार्कस स्‍टोइनिस को लेकर रणनीति से खासे निराश हैं. उनका मानना है कि इतने बड़े खिलाड़ी के टेलेंट को व्‍यर्थ किया जा रहा है. जरूरत है कि केएल राहुल एंड कंपनी स्‍टोइनिस को इतना नीचे ना खिलाए ताकि उन्‍हें बल्‍लेबाजी का भरपूर मौका मिल सके. ऑस्‍ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर बीते सीजन तक दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा था. उनके नेतृत्‍व में दिल्‍ली फ्रेंचाइजी ने शानदार प्रदर्शन किया.

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछला मैच जीतना चाहिए था. राजस्‍थान के खिलाफ मैच के दौरान स्‍टोइनिस को क्‍यों इतने अंत तक संभाल के रखा गया. उन्‍होंने जेसन होल्‍डर, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा को पहले बल्‍लेबाजी के लिए भेजा लेकिन स्‍टोइनिस को अंत तक संभाल के रखा गया. पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान केएल राहुल ने भी यह बात स्‍वीकार की कि टीम स्‍टोइनिस को अंतिम पांच ओवरों से पहले बल्‍लेबाजी अटैक पर नहीं ला पाए.” 

राजस्‍थान के खिलाफ मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को महज तीन  रन से करीबी शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. स्‍टोइनिस ने चार छक्‍के और दो चौकों की मदद से 17 गेंदों पर 38 रन बनाए. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी. स्‍टोइनिस 11 रन ही बना पाए. 

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये खर्च कर मार्कस स्‍टोइनिस को खरीदा है. वो एक ऐसा बल्‍लेबाज है जो नंबर-3 और यहां तक की ओपन भी कर सकता है. अगर आपने उन्‍हें आखिरी पांच ओवर में बल्‍लेबाजी के लिए खरदा है तो आपने गलत निवेश किया है. यह मेरे लिए काफी निराशाजनक है कि बेहद शानदार बल्‍लेबाज को सीमित कर दिय गया है, जो सही नहीं है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published.