यदि आपको इंटरनेट का ऐसा प्लान चाहिए जिसकी स्पीड भी तेज हो और आपके जेब पर भी बोझ न बने तो हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहा हैं । 500 रुपये से भी कम कीमत में 300Mbps की सुपरफास्ट स्पीड और सालभर की लंबी वैलिडिटी का प्लान पा सकते हैं।
अगर आपकी भी जरूरत 300Mbps वाले प्लान की है तो कंपनी के एक महीने वाले प्लान की कीमत 899 रुपये है लेकिन कंपनी के पोर्टफोलियो में 3,4,6,9 और 12 महीने वाले प्लान्स भी अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। जैसे-जैसे आप लंबी अवधि वाले प्लान्स की तरफ जाएंगे वैसे-वैसे प्रतिमाह आने वाला खर्च कम होता जाएगा।
आइए आपको उदाहरण के साथ समझाते हैं, ऊपर हमने आपको एक महीने वाले प्लान की कीमत बताई अब आपको 3 महीने वाले प्लान के बारे में बताते हैं, इस प्लान के लिए आपको 752 रुपये प्रतिमाह का खर्च आएगा।
वहीं, 4 महीने वाले प्लान लेने पर खर्च कम होकर 636 रुपये प्रतिमाह, 6 महीने पर 600 रुपये, 9 महीने वाले प्लान के साथ 533 रुपये प्रतिमाह और 12 महीने वाले प्लान यानी पूरे सालभर की अवधि वाले इस प्लान के साथ आपको 499 रुपये प्रतिमाह का खर्च आएगा।
उदाहरण के लिए आपने कंपनी का 300Mbps Broadband Plan 12 महीने की अवधि के साथ ले लिया तो 499 रुपये के हिसाब से 12 महीने का खर्च हुआ 5988 रुपये। 5988 रुपये में 365 दिनों की अवधि यानी इस हिसाब से 16.40 रुपये प्रतिदिन का खर्च आएगा।